Invalid slider ID or alias.

आकोला-चोरवड़ी ग्राम पंचायत ने नही दिया ध्यान तो ग्रामीणों ने मिलकर रास्ता किया दुरस्त।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। क्षेत्र की ग्राम पंचायत चोरवड़ी के गांव चोकडी़ में आम रास्ते पर गन्दगी किचड़ से लोग परेशान। ग्रामीण महिलाएं पुरुषों ने मिल कर रास्ते को किया दुरस्त।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोकडी़ के ग्रामीणों ने बताया कि सहकारी समिति से मेनारिया समाज के मौहल्ले में जाने वाले आम रास्ते से ग्रामीण परेशान हो कर गुजरते हे, इस गन्दगी किचड़ भरे रास्ते के लिये सरपंच, प्रधान यहां तक कि विधायक को भी अवगत कराया लेकिन रास्ते की सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि चंदा इकट्ठा करके गांव की महिलाएं- पुरुषों ने मिलकर रास्ते की सफाई की गई। आनेजाने के रास्ते पर भराव (ग्रेवल) डलवा कर ग्रामीणों ने हाथोंहाथ ही रास्ते की थोडी बहुत कायाकल्प की गई। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में आनेजाने की दिक्कत होती है लेकिन ग्राम पंचायत इस और ध्यान नही दे रही हैं। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर महिला पुरुषों ने श्रमदान करके रास्ते की कायाकल्प की है।

Don`t copy text!