Invalid slider ID or alias.

भिल्याखेडा मे ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की अवैध खेती के खिलाफ बडी कार्यवाही, गांजे के कुल 784 पौधे जब्त, आरोपी नामजद।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने क्षेत्र में एक खेत पर ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की अवैध खेती के खिलाफ कार्यवाही करते हुए खेत से गांजे के 156 किलोग्राम वजन के कुल 784 पौधे जब्त कर आरोपी को नामजद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी गंगरार भवानीसिह के पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थाे की धडपकड कार्यवाही के तहत रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसएचओ बस्सी हमेरलाल उनि, मय जाप्ता एएसआई भंवरलाल, हैड कानि. विक्रम सिह, कानि. हरिराम, मटूल व राजेन्द्रसिंह के साथ थाने से रवाना हो सरहद भिल्याखेडा कुएं पर पहुचे। जहां पर खेत मे खड़ी ज्वार की फसल मे गांजे के पोधे लगे हुए थे। एक व्यक्ति खेत मे खडा था, जो वर्दी में आये पुलिस जाप्ता को आता देखकर भागा, जिसका पुलिस जाप्ते ने पिछा किया मगर खेतो मे गीला होने व बाड होने से भागने मे सफल हुआ। उक्त व्यक्ति को पुलिस जाप्ते ने भिल्या खेड़ा निवासी मालाराम पुत्र मेघा भील होना पहचाना।
गांजे के पोधो को उखाड कर एक जगह एकत्रित कर गिनती की गई तो गांजे के कुल पौधे 784 हो कुल वजन 156 किलो 470 ग्राम हुआ। जिन्हे जप्त कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!