वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ ठाकुर सालवी।
गंगरार। भारत सरकार ने विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में चयन की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष से सीयूईटी के तहत एडमिशन की प्रक्रिया चलाई है, जिसके तहत मेवाड़ यूनिवर्सिटी भी इस प्रक्रिया में शामिल है। इसी के मद्देनजर मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के तहत प्रवेश प्रारंभ हो चुके है।
मेवाड़ यूनिर्विर्सटी में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए सोमवार से सीयूईटी-2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काउंसलिंग का यह पहला राउंड है। जिसमें स्टूडेंट्स मेवाड़ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mewaruniversity.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। पहले राउंड की काउंसलिंग की अंतिम तारीख 22 जुलाई निर्धारित की गई है।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद से ही विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पॉस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जा रहे है जिसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल बेस्ड की ट्रेनिंग देने के लिए यूनिवर्सिटी की पूरे देश में 300 से अधिक संगठनों के साथ मजबूत साझेदारी है, जहां छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा के साथ नौकरी के अवसर भी मुहैया कराएं जाते है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ कई एमओयू किए हुए है जिनमें इंडो जर्मन टूल रूम, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगरकेन रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सायल साइंस, सीआईडीसी आदि शामिल है।
मेवाड यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2023 के बैच में 600 से अधिक स्टूडेंट्स को 4.2 लाख प्रति वर्ष पैकेज के आधार पर प्लेसमेंट कराया है। जिनमें विप्रो, इंफोसिस, एक्सेंचर, टेक, महिंद्रा, सीएट, सैमसंग, ल्यूपिन फार्मा, मैनकाइंड फार्मा, एक्सिस बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, फोर्टिस हॉस्पिटल, एलएनटी , एलएनटी फाइनेंस कंपनियां आदि प्रमुख है।