वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनि महाराज आली में सोमवती हरियाली अमावस्या मिलने पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहीं सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गई और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई जो दोपहर तक कतारें बस स्टैंड तक पहुंच गई सोमवती एवं हरियाली अमावस्या होने से शनि देव को तेल चढा एवं विशेष पूजा अर्चना कर रहे अन्य तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होते रहने पर अधिक भिड़ जमा नहीं होने से व्यवस्था सुचारू बनीं रही।
कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर कमेटी की और से श्री शनि देव को 15 क्विंटल शक्कर की नुक्ति का भोग लगा कर प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया सुरक्षा व्यवस्था के लिए आसपास के थाने का व कमेटी के गार्ड तैनात रहे।