चित्तौडग़ढ़-शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो के पत्रकारों कि समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता: जिलाध्यक्ष अग्रवाल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रो के पत्रकार आज भी कई समस्याओ से जूझ रहें है, आजादी के इतने सालो बाद भी पत्रकार जो आमजन कि समस्याओ के लिए जीवन प्रयन्त लडता है जिसकी खुद कि समस्याओं को ना कभी जनप्रतिनिधियों ने सुना ना सरकार ने ध्यान दिया, सब अपना उल्लू सीधा कर रहें है, अब संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हित कि लड़ाई लड़ेंगे, और हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे यह विचार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चित्तौडग़ढ़ आये जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सम्मान समारोह मे व्यक्त किये।
जार के दुर्गेश कुमार लक्ष्यकार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू नगर मे जार के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस अवसर पर जार के प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा, राजेंद्र मोगरा, अनिल सुखवाल, ओम भट्ट, दुर्गेश लक्ष्यकार, ओम जैन शम्भूपुरा, विजय सिंह सोलंकी, रमेश सुवालका आदि ने जिलाध्यक्ष अग्रवाल का उपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवा बधाई दी।
कार्यक्रम मे पत्रकार अनिल सुखवाल ने पत्रकारों के लिए वेज एक्ट तो वही पत्रकार ओम भट्ट ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून के लिए सरकार से मांग करने व पत्रकार हितार्थ लड़ाई लड़ने कि बात कही।
ओम जैन ने कहा जल्द ही जिलेभर के सभी पत्रकारों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमे मुख्यतः पत्रकारों कि सभी समस्याओ पर चर्चा कि जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश लक्ष्यकार ने किया, आभार प्रकट ओम जैन शम्भूपुरा ने किया।