वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। शास्त्री नगर सामुदायिक भवन मे आयोजित वरिष्ठ नागरिक मंच मुख्यालय की सभा में वक्ताओं ने स्कूल जाने वाले बच्चों के आने-जाने के साधन पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुवे उनकी सुरक्षा का मामला उठाते हुवे कहा कि चंद रुपयों की बचत के लिए अपने जिगर के टुकड़ों को स्कूल बस के बजाय अन्य साधनों को प्राथमिकता देना बच्चों की सुरक्षा दाव पर लगाना सा प्रतीत होता है और भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए पहले माता-पिता व फिर प्रशासन जिम्मेदार होंगे। यह गम्भीर विषय मंच के विद्वतजन ने इसलिए उठाया है कि वर्तमान में स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जो नियम बनाये गए है उनका पालन शहर में नही हो रहा है व ज्ञात हुवा है कि किन्ही स्कूलों में तो स्वयं के साधन बस आदि तक उपलब्ध नही है।
सभा में अभी हाल ही में भ्रष्टाचार की घटनाओं पर भी मंच सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य अथिति हरपाल सिंह राठी ने माता-पिता को आव्हान किया कि अपने स्वयं के त्याग का उदाहरण बनकर बच्चों को बचपन से ही संस्कार देकर चरित्रवान बनावे ,आज हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के केस है जो अत्यंत चिंताजनक है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिनेश खत्री ने संबोधित करते हुवे कहा कि मन मे संकल्प व सकारात्मकता होगी तो भ्रष्टाचार दूर हो सकता है, बस श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बनने की सोच को विकसित करना होगा।
महिला शक्ति व सम्मान हेतु मंच का आभार प्रकट करते हुवे सुमन गुप्ता ने वरिष्ठ महिलाओं के अनुभवजन्य विचारों को समाज तक पहुचाने का सशक्त माध्यम बताया तथा अधिक से अधिक महिलाशक्ति को इससे जुड़ने का आव्हान किया।
सभा की शुरुआत मंच की परम्परानुसार सर्वधर्म प्रार्थना से हुई तथा मंच अध्यक्ष बसंती लाल जैन ने मुख्य अथिति एच. एस. राठी,विशिष्ठ अथिति मोहनलाल नामधर,देवीलाल आमेरिया,दिनेश खत्री व रेखा खत्री का अभिनंदन किया।
मंच संचालन करते हुवे महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने सभी वक्ताओं की उच्च सोच को सामाजिक परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक बताया व कल्याणमल आगाल द्वारा प्रशासन को विभिन्न विषयों विशेषकर जैन संत की हत्या पर ज्ञापन देने पर सहमति जताई।
सभा में महेंद्र कुमार जैन ,रमेश चंद्र ओझा, राधेश्याम गुप्ता, शशि कला गुप्ता, केसरीमल भडक्त्या, मदनलाल मेहता, राधेश्याम गहलोत, रजनी मांगीलाल लड्ढा,बालूराम रेगर, जीतमल, लक्ष्मी नारायण भारद्वाज, अंजना जैन, ओम प्रकाश ओझा, मनवीर सिंह, इंद्र कुमार गोयल, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, योगेश जानी, राधेश्याम जोशी, भीकचंद शर्मा ,महेश बसेर सत्यनारायण सिकलीगर ,दयाल चंद कोठारी, कमला शंकर मोड, बद्रीलाल स्वर्णकार, नंदकिशोर पारीक, एस के शर्मा, के एल नारायणीवाल, शिवदत्त व्यास, नंदकिशोर निर्जर, जगदीश चंद्र चौखड़ा, ओम प्रकाश सोनी, उमाशंकर भगवती, रामप्रसाद शर्मा, कृष्ण गोपाल सोनी, बंशी दास वैष्णव, सत्यनारायण ईनाणी, राकेश भट्ट,ओमप्रकाश आमेरिया, चंद्रप्रकाश खटोड़ रामेश्वर लाल भराडिया ,चुन्नीलाल मेनारिया, मदनलाल सरूपरिया, मुकेश श्रीवास्तव ,आशा रामचंदानी, मोहन सिंह के.एल.भराडिया सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे जिन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किये वही नए सदस्य अशोक नामधर व ओम प्रकाश सोनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व सभा के अंत मे राष्ट्रगान कर मंच के संस्थापक सदस्य स्व.राधेश्याम चाष्टा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उनके द्वारा किये योगदान को याद किया गया। सभा में धन्यवाद श्याम वैष्णव ने दिया।