Invalid slider ID or alias.

कपासन कस्बे में तीन दिन पहले हुई नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार। करीब पांच लाख के आभूषण व नगदी बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने कस्बा कपासन मे हुई नकबजनी की घटना का त्वरित तीन दिन में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल सोने चांदी के आभुषण व नगदी करीब पांच लाख रूपये कीमत की बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा कपासन में तीन दिन पूर्व नारायणलाल पुर्बिया के सुने मकान से दिन में करीब 11-12 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुस कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के आभुषण व नगद रूपये चुराकर ले गये। जिनकी कीमत नगदी सहित करीब 5 लाख रुपये है। जिस पर थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एएसपी बुगलाल मीणा, वृताधिकारी कपासन लाभुराम विष्नोई के सुपरविजन में एसएचओ गजेन्द्रसिंह के निर्देषन मे गठीत टीम एएसआई विक्रमसिंह, हैडकानि सुरपालसिंह, कानि.जितेन्द्र, शेतानसिंह व दिनेष द्वारा तकनिकी रूप व मुखबीर की सहायता सें आसुचना संकलित कर संदिग्ध पूर्बिया मोहल्ला कपासन निवासी 20 वर्षीय गोपाल पुत्र नानालाल पुर्बिया पर लगातार निगरानी रखी गयी, जिस पर गोपाल पुर्बिया की गतिवीधीयां संदिग्ध पायी जाने से गोपाल पुर्बिया को डिटेन कर थाने पर लाये व मनोवैज्ञानिक ढंग से गहनता से पुछताछ करने पर गोपाल पुर्बिया द्वारा घटना कारित करना बताया। गोपाल पुर्बिया को गिरफतार कर अनुसंधान किया गया एवं न्यायालय कपासन मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी की निशादेही से घटना की तस्दीक कर चोरी गया माल सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी गोपाल पूर्बिया से प्रकरण के सम्बन्ध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!