वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@श्री पवन अग्रवाल।
चिकारड़ा के बस स्टैंड पर आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण कर अतिथियों द्वारा वितरण किया गया । जानकारी में भामाशाह अशोक कुमार भगवती लाल बोहरा द्वारा बताया गया कि डॉ बनवारी लाल शर्मा के निर्देशन में आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण किया गया इस मौके पर डॉ बनवारी लाल शर्मा द्वारा बताया गया कि आयुर्वेदिक काढ़े मे कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधि के साथ गिलोय दालचीनी अजवाइन हरश्रृंगार लॉन्ग काली मिर्ची लिली पीपल वासा अडूसा हल्दी धनिया अदरक पुदीना सौठ तुलसी पत्र मुनक्का अरंड पपीता पान के साथ अन्य कई जड़ी बूटियों के माध्यम से काढ़े का निर्माण किया गया इस मौके पर महर्षि धनवंतरी की पूजा अर्चना कर काढ़े का भोग लगाकर वितरण चिकारा पुलिस चौकी इंचार्ज भंवर लाल सालवी क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष इंद्रमल सोनी रमजान अली शिक्षाविद बगदीराम लोहार भूतपूर्व अध्यापक नंदलाल बोहरा के हाथों शुभारंभ किया गया इस मौके पर ग्राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उदयपुर निंबाहेड़ा मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर काढ़ा पिलाया गया इस मौके पर एएसआई भंवरलाल सालवी द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया मास्क वितरण के साथ ही ग्रामीणों को सैनिटाइजर का उपयोग मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का पाठ पढ़ाया।
Invalid slider ID or alias.