Invalid slider ID or alias.

खाप पंचायत से पीड़ित समाजजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

 

वीरधरा न्यूज़।चितौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।

चित्तौडग़ढ़।जिले के भादसोड़ा थाना अंतर्गत विरोली मे राम देव मन्दिर निर्माण के लिए सालवी समाज के पंचों द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर समाजजनों से उगाई के नाम पर सूची जारी की है जिसका विरोध करते हुए कुछ समाजजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को ज्ञापन देते हुए खाप पंचायत के तुगलकी फरमान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
समाज जनों ने ज्ञापन में बताया कि समाज के पंचों द्वारा जबरन समाजजनों की पूर्व स्वीकृति के बिना ही नामजद सूची निकालकर उगाईं की रकम थोपी गई है जिससे समाजजनों में भारी रोष व्याप्त है।
जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया गया कि खाप पंचायत के निर्णय अनुसार मांग की गई उगाईं की राशि जमा नहीं कराने वाले समाजजनों को किसी भी सामाजिक काम में समाजजनों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और कहा गया कि यदि कोई बहिष्कृत व्यक्ति से व्यवहार रखता है तो उसे 11 हजार रुपए का जुर्माना अथवा दण्ड राशि समाज को देना पड़ेगा।
इस तरह के तुगलकी फरमान से सभी पीड़ित समाजजनों द्वारा विरोली धूणी सालवी समाज के पदाधिकारीयों के निर्णय के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।
Bशिकायत देने आये लोगों ने बताया कि विरोली धूंणी से सालवी समाज के कार्यकारणी पदाधिकारीगण के निर्णय को अवैधानिक व असामाजिक बताते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर समाज में अनिवार्य तौर पर उगाई उगाना एवं नही जमा कराने पर डराना धमकाना, तथा जुर्माना दण्ड किया जाने का निर्णय कभी भी तरह से सामाज हित में नहीं हो सकता।
सालवी समाज के लोगों ने खाप पंचायत के पप्पू लाल सालवी, बाबूलाल सालवी, किशन लाल सालवी सहित पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपते समय सालवी समाज के श्याम लाल सालवी, प्रवीण सालवी सावा, बालू राम पाटनिया, उदयलाल धनोरा, छगनलाल धनोरा, माधवलाल धनोरा, सुरेश धनोरा, राजेंद्र गोपालनगर, जीतेंद्र जालमपुरा आदि कई समाजजन मौजूद रहें।

Don`t copy text!