वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बजट घोषणा की पालना में इस वर्ष एवं गत वर्ष के शेष रहे पदों पर कुल 2900 राजीव गांधी युवा मित्र (आरवाईएम) इन्टर्स की भर्ती एवं युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरको की भर्ती में एससी/एसटी वर्गों के बेरोजगार युवाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान लागू करने की मांग को लेकर अजा अधिकारी, कर्मचारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
अजाक ने दिये ज्ञापन में बताया कि आरवाईएम भर्ती के गत वर्ष के शेष रहे 400 एवं इस वर्ष के 2100 कुल 2900 पदों पर भर्ती की जानी है जिनकों 17 हजार 500 रुपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा। इसी प्रकार मीडिया खबरों के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति-सदभाव का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश में 50 हजार युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरको की नियुक्ति होगी। जिनको प्रतिमाह 4500 रूपये मानदेय मिलेगा। राज्य में प्रचलित आरक्षण नीति राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम, 2022 के अनुसार दोनो योजनाओं की भर्ती में एससी, एसटी वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान लागू किये जाने के नियमों को देखते हुए इसे भी अन्य सभी प्राथमिकताओं के साथ लागू किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर अजाक के विशेष आमंत्रित प्रदेश सदस्य सुरेश खोईवाल, जिलाध्यक्ष हंसराज सालवी, जिला महामंत्री अनिल बारेसा, पूर्व संयोजक कालूराम खटीक, दिनेश सालवी, पूर्व उपाध्यक्ष किशनलाल सालवी, गणेशलाल खटीक, रतनलाल सालवी, रामेश्वरलाल बैरवा, प्रकाश खटीक, धर्मेन्द्र चावला, लालूराम सालवी, गोपेश कोदली, शिव कोदली, बंशीलाल खोईवाल, सुभाष घारू, दिनेश खोईवाल, महेन्द्र खींची आदि उपस्थित रहे।