Invalid slider ID or alias.

जैन आचार्य की हत्या के अपराधियों को कठोर सजा की मांग को लेकर सांसद जोशी ने कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत को लिखा पत्र।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी ने कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को पत्र लिखकर जैन संत आचार्य श्री 108कामकुमार नंदी के अपहरण के बाद उनकी नृशंस हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए पत्र में कहा कि देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले जैन समाज के जैन संत आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी के अपहरण और वीभत्स हत्या की घटना ने संपूर्ण जैन समाज और मानवता को आहत और आक्रोशित कर दिया है।
सांसद जोशी ने राज्यपाल के माध्यम से कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि तुष्टिकरण की कार्रवाई से ऊपर उठते हुए इस जघन्य हत्याकांड में दोषी व्यक्तियों पर त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
कर्नाटक जैसे कांग्रेस शासित राज्य में जैन संत के अपहरण और उसके बाद उनके टुकड़े टुकड़े कर बोरवेल में फेंक देने की इस लोमहर्षक घटना से समूचा देश स्तब्ध है और संपूर्ण देश के जैन समाज और सर्व समाज में आक्रोश है। संपूर्ण देश जैन समाज और सर्व समाज जैन संत की हत्या के विरोध में ज्ञापन और प्रदर्शन कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और कर्नाटक सहित सम्पूर्ण देश में जैन साधु साध्वियों की सुरक्षा दिलाने की मांग कर रहा है ताकि संतों के साथ हुई घटना की भविष्य में कभी भी पुनरावृति न हो सके।

Don`t copy text!