Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत फहराएंगे 15 अगस्त को बस्सी नवनिर्मित कॉलेज में झंडा, इस सत्र के विद्यार्थियों की फीस जमा कराने की घोषणा की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत बस्सी दौरे पर नवनिर्मित कॉलेज का निरीक्षण किया उन्होंने बताया की वर्तमान में 108 एडमिशन इस सत्र के लिए हो गए है इस सत्र में एडमिशन लेने वाले संपूर्ण छात्राओं की फीस स्वयं के खर्चे से जमा कराने की घोषणा की।
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कराया गया है। इसका मकसद था कि आसपास के बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए 4 करोड से अधिक रुपए खर्च करके चार भव्य भवन का निर्माण कार्य कराया गया है। भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन बनने के बाद स्वीकृत महाविद्यालय दूसरा सत्र यह चालू होने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अभी तक बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए चित्तौड़गढ़ या फिर अन्य स्थान पर जाना पड़ता था। नवीन भवन में महाविद्यालय में कक्षाएं चालू होने से बच्चों को अच्छे वातावरण में पढ़ने का मौका मिलेगा।
बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत ने कहा है कि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पूर्व में बस्सी छात्राओ के लिए 2-2 ड्रेस एवं पाठ्य सामग्री अपनी और से भामाशाह बनकर उपलब्ध कराएगी एवं मेरे द्वारा पिछले सत्र के लिए फीस की व्यवस्था की गई आज राज्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन में एडमिशन ले लेने वाली संपूर्ण छात्राओं की फीस की व्यवस्था अपनी और से देने की घोषणा कर घोषणा कर उदारता का परिचय दिया है आगामी 15 अगस्त को राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्मित कॉलेज भवन में तिरंगा झंडा फहराएंगे गौरतलब है कि भवन निर्माण के लिए बस्सी ग्राम पंचायत ने 30 बीघा जमीन आवंटित की थी राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राज्य सरकार से 4 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जिसके बाद भवन निर्माण हो गया इसी सत्र से नवनिर्मित कॉलेज भवन में सत्र शुरू होगा इस अवसर पर सरपंच जनक सिंह चुंडावत सौरभ कोठारी इकाई अध्यक्ष सुभाष पुरोहित मनीष सोनी भेरू सिंह मौजूद रहे।

Don`t copy text!