Invalid slider ID or alias.

महेसरा में हुई लूट की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट का समस्त माल बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पारसोली थाने के महेसरा गांव में 8 जुलाई को कैलाश प्रजापत के मकान में अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट कर सोने चांदी के व नगदी लूट के मामले का पारसोली थाना पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से लूट का सारा माल बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 8 जुलाई को पारसोली थाने के महेसरा गांव में कैलाश चंद्र पुत्र कन्हैया लाल प्रजापत के मकान पर अज्ञात बदमाशो ने कैलाश के साथ धारदार हथियार से वार कर घायल कर घर मे पड़े सोने चांदी के जेवरात सोने के आभूषण दो जोड़ी गले का हार (नेकलेस ) व दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी झुमरी, एक जोड़ी मंगलसूत्र, जोड़ी एक रखड़ी व चांदी के आभूषण दो जोड़ी पायजेब, दो जोड़ी करंगती व नकद रूपये तीन लाख रू. केश लूट कर ले जाने का प्रकरण पारसोली थाने पर दर्ज हुआ। घटनास्थल का डीएसपी बेगूं झाबरमल द्वारा मौका मुआयना किया गया। अनुसंधान मन थानाधिकारी पारसोली महेन्द्र सिंह द्वारा शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशों की गिरफतारी व लूटा गया माल की बरामदगी हेतु एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा, डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली महेन्द्र सिंह , हैड कानि रमेशचंद्र, कानि गिरीराज, बाबुलाल, मस्तराम व जितेन्द्र की टीम गठित की जाकर तलाश हेतु जगह-जगह दबिश दी जाकर प्रयास किये गए।
घटना की कार्य प्रणाली को ध्यान में रखते हुए मुखबिर मामूर कर कंजर बस्ती के कंजरो की गतिविधियों पर नजर रखी गई। टीम द्वारा घटना के समय से ही अथक प्रयास करते हुए लूट को ट्रेस आउट करने हेतु हरसंभव प्रयास किये जाकर रात दिन कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर सूचना पर आरोपी कंजर बस्ती मण्डावरी थाना बेगूं निवासी लोकेश पुत्र चन्द्रिया कंजर व कुचेन्द्र पुत्र शान्तिया कंजर एवं लाडपुरा थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा निवासी फोरिया पुत्र घनश्याम कंजर को डिटेन कर गांव महेसरा में हुई लूट के बारे में मनोवैज्ञानिक तरीके से एवं कडाई से पूछताछ की गई।
तीनों आरोपियों ने 8 जुलाई की रात्रि को गांव महेसरा में हुई लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय बेंगू में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। तीनों आरोपियों की निशादेही से उनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल दो सोने के हार, एक मंगल सूत्र सोने का, दो टोप्स मय लडे सोने की, दो झुमरी सोने की, एक रखडी सोने की, चांदी का पायजेब, एक एक करंगति चांदी की व नगदी करीब 40,000रू / बरामद किये गये। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Don`t copy text!