जैन आचार्य कामकुमार नंदी के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर एडीएम को समाजजनों ने दिया ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ ने गत 6जुलाई को कर्नाटक में बैंगलौर जिले के चिक्कोडी तालुका के हीरे कोड़ी ग्राम से जैन आचार्य 108श्री कामकुमार नंदी के अपहरण और उसके बाद उनकी टुकड़े टुकड़े कर नृशंस हत्या करने की घटना के विरोध में समस्त जैन समाज की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
मंडल प्रचार सचिव सुधीर जैन के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल को मंडल अध्यक्ष डा आई एम सेठिया महासचिव रणजीत सिंह नाहर, कोषाध्यक्ष संपत डांगी,संघ अध्यक्ष अशोक मेहता, चंद्र सिंह कोठारी,ललित सेठिया, अजीत ढिलीवाल, पारस जैन अशोक नाहर, पूर्व अध्यक्ष गोतम पोखरना, महेंद्र टोंग्या,पूर्व अध्यक्ष कमल जैन,महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऐवंत मेहता, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य नागोरी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में दिगंबर जैन संत पूज्य आचार्य कामकुमार नंदी म सा की नृशंस हत्या का संपूर्ण जैन समाज की ओर से कड़ा विरोध करते हुए अपराधियों को कठोरतम दंड देने की मांग की गई। ज्ञापन में देश भर में अहिंसा का संदेश देने वाले जैन संतो की सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था करने की मांग भी की गई।इस घटना से देश भर के जैन समाज में रोष व्याप्त हो गया है। पूज्य संत विगत 15 वर्षों से नन्दी पर्वत आश्रम में ही रह रहे थे। ज्ञापन में कहा गया कि सभी सम्प्रदाय के जैन साधु देशभर में पैदल यात्रा कर जन-जन को अहिंसा का संदेश देते है। ऐसे समय में एक जैन संत की निर्मम हत्या होना एक बहुत बड़ी घटना है जो जैन समाज ही नहीं अपितु भारत के आमजन के लिए भी असहनीय है। ज्ञापन में सकल जैन समाज द्वारा भारत सरकार से मांग की गई कि अहिंसा का संदेश देने वाले जैन संत की हत्या करने वाले अपराधियों पर तुरन्त प्रभाव से कठोर कार्यवाही कर कड़े से कड़ा दण्ड दिया जाए व किसी प्रकार की लीपापोती नहीं की जाये।
साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि देशभर में जैन सन्त अकेले ही पैदल विहार कर विचरण करते हैं एवं चातुर्मास में एक स्थल पर रहते है तो इन सभी संतों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान की जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो।
आज प्रात:11बजे से जैन समाज के महिलाओं,युवाओं और समाज जनों का विशाल समूह कलेक्ट्रेट चौराहा पर एकत्रित हुआ जिनमें हस्तीमल चंडालिया,ऋषभ लाल सुराणा, अंगुरबाला भड़कत्या, प्रमिला बड़ाला,सरोज नाहर, विमला सेठिया,मधु मट्ठा,नम्रता गदिया, तेजा नाहर,विपिन नाहर, मुकेश नाहटा, सुरेश डांगी, राज कुमार बज, सी एम बोकडिया, सुरेश मेहता,सुनील बोहरा,प्रकाश पगारिया,प्रदीप डांगी,प्रवीण खमेसरा,कल्पना मेहता,नवीन जैन, विजय मालू,अंकुर चौधरी ,उमा सुराणा सहित पदाधिकारी ,सदस्यगणों और समाज जनों ने जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। ज्ञापन का वाचन मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने किया।