वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिल के माताजी के पांडोली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 4 मई 2023 को सेमलपुरा महंगाई राहत शिविर में किए वर्चुअल शिलान्यास मां पन्नाधाय पैनोरमा निर्माण कार्य का भूमि पूजन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य और सीईओ टीकमचंद बोहरा के विशिष्ठ आतिथ्य में सोमवार को संपन्न हुआ।
गुर्जर समाज की महामूर्ति बलिदानी मां पन्नाधाय के पेनोरमा का भूमि पूजन संपन्न कर पूजित शीला नीव रखी। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के गांव माताजी की पंडोली में मां पन्नाधाय का पेनोरमा बनेगा। मुख्यमंत्री ने पेनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी जिसमें किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाया जाएगा। जाडावत ने गुर्जर समाज की त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति के पैनोरमा भूमि पूजन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गुर्जर समाज की ओर लंबे समय से पैनोरमा बनाने की मांग थी, जो आखिरकार अब पूरी होने जा रही है। इससे त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय के जीवन मूल्यों और उनके धर्मनिष्ठा योगदान को बड़े स्तर पर पहचान मिलेगी। गुर्जर समाज में मां पन्नाधाय के प्रति अगाध श्रद्धा है। पैनोरमा बनने से उनकी ख्याति देश-दुनिया में पहुंचेगी। इससे हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को नई पहचान मिलेगी यहां पर मुख्य पेनोरमा भवन, सभागार, हॉल, पुस्तकालय, प्रवेश द्वार, छतरी, स्कल्पचर्स, ऑडियो- वीडियो सिस्टम, शिलालेख, विभिन्न आर्ट वर्क सहित अनेक कार्य होंगे।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल उप सरपंच गोरीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच गोरिलाल गुर्जर इकाई अध्यक्ष गणपत गुर्जर पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी जमनालाल गुर्जर शंकर लाल गुर्जर नमन पार्षद कमल गुर्जर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतनलाल खटीक मेघराज गुर्जर लालजी का खेड़ा रतनलाल गुर्जर अभयपुर कालूलाल गुर्जर ओडुंद घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई भगवान लाल गुर्जर चौगावड़ी रतनलाल गुर्जर पारोली गेहरूगिरी गोस्वामी दीनदयाल जाट इकाई अध्यक्ष भाजपा माधुलाल गुर्जर गोपीलाल गुर्जर कालूलाल गुर्जर रतनलाल गुर्जर जनमलाल गुर्जर बोजुंदा मादलदा कमलेश इनानी प्रवक्ता महेंद्र शर्मा नवरतन जीनगर सहित बड़ी संख्या में महिला मौजूद रही।