वीरधरा न्यूज़।मकराना @ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ग्राम पंचायत खारड़िया के ग्राम छपारा में ड्रेनेज पंपसेट का शुभारंभ किया है। ग्राम छपारा में आम चौक एवं मंदिर के पास में बरसात का बहुत ज्यादा पानी एकत्रित हो जाता है। पूर्व में ग्रामीणों ने विधायक मुरावतिया को अवगत कराया कि ग्राम में पानी का ज्यादा भराव होने के कारण विकट समस्या बन जाती है। जल भराव के समय मवेशी, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं एवं राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। विधायक मुरावतिया ने अपने विधायक कोष से 2 लाख 15 हज़ार रुपए से वित्तीय स्वीकृत जारी करवाकर यहां पम्पसेट स्वीकृत करवाकर राहत प्रदान की है। यहां आम चौक से 2200 फीट दूर तालाब में पानी को निकाला जा रहा है। विधायक मुरावतिया ने कहा कि इस बार मकराना क्षेत्र में औसत से अच्छी बरसात हुई है एवं क्षेत्र में काफी जगह जलभराव की स्थिति बनी है, इस संबंध में अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतू निर्देशित भी किया है। साथ ही उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि अगर कहीं पानी का रास्ता रुका हुआ है तो ग्राम पंचायत की मदद से आपसी सहयोग एवं सहमति से रास्ता खोलने की कोशिश करें, ताकि पानी का निकास हो एवं जलभराव की समस्या से निजात मिल सकें। ग्राम में सादगीपूर्ण समारोह में विधायक मुरावतिया ने बटन दबाकर शुभारंभ किया।