Invalid slider ID or alias.

बिनोता-लापरवाह जलदाय विभाग साठ घण्टे से जलापूर्ति नही हुई।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में लगी सांसद मद की ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से साठ घण्टे बाद भी जलापूर्ति सप्लाई चालू नही हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में यह नलकूप बन्द हो गया शुक्रवार को नलकूप की मोटर जलने की जानकारी मिली विभाग शनिवार को जली हुई ट्यूबवेल की मोटर को बाइंडिंग के लिए बाहर निकाला गया रविवार साय छह बजे तक जली हुई मोटर की जगह दूसरी मोटर नही डाली गई, साठ घण्टे से अधिक समय बीत जाने जे बाद भी इस नलकूप से जुड़े उपभोक्ताओं की जलापूर्ति नियमित नही हो पाई, वार्डवासी पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग के पास अतिरिक्त मोटर नही है जिसके कारण जली हुई ट्यूबवेल की इसी मोटर को बाहर निकाल कर बाइंडिंग कर इसीमोटर को उतारनी पड़ रही है जिससे जलदाय विभाग की लापरवाही उजागर होती है।
बिनोता में जलापूर्ति के लिए विभाग को कोई भी कर्मचारी नही है व्यवस्था के लिए अस्थायी कार्यकरने वालो के पास पूरे गाव की जिम्मेदारी दी हुई है।
बिनोता पूरे गाव में जलापूर्ति की सप्लाई गड़बड़ा रही है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी उचित कार्यवाही नही कर पा रहे है।

Don`t copy text!