वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय संकल्प बैठक सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नाहरगढ़ में रविवार से आयोजित की गई। भाजपा विजय संकल्प की बैठक रविवार और सोमवार दो दिवस चलेगी जिसमें करीब 6 सत्र होंगे इस दौरान केंद्रीय व राज्य स्तर के दिग्गज नेता, सांसद, राज्यसभा सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, उपाध्यक्ष व महामंत्री भाग लेंगे। रविवार को आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, डॉक्टर सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाडी, कनक मल कटारा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अरुण सिंह, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, ओम प्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अलका गुर्जर, राजेंद्र गहलोत, विजया राहटकर, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, सहित प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष व महामंत्री भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक के दौरान जो गाइडलाइन तैयार होगी उसी आधार पर प्रदेश भाजपा की कार्य योजना तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। बैठक से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 2018 में भाजपा बहुत कम वोटों से विधानसभा चुनाव हारी थी लेकिन अब कांग्रेसका जनाधार अनेकों कारणों से राजस्थान में बहुत कम रह गया है एवं भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधार पर चुनाव लड़ेगी एवं मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल की बैठक में चुनाव के विजय होने के बाद किया जाएगा। बैठक से पूर्व सभी नेताओं ने सवाई माधोपुर के विश्व विख्यात रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।