वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। बीती रात बेगूँ उपखंड क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत के महेसरा गांव में अज्ञात चोर राजगढ़ सरपंच कैलाश चंद प्रजापत के घर में घुसकर नगदी व जेवरात चुरा कर ले जा रहे थे तभी सरपंच के मौके पर पहुंच जाने पर अज्ञात चोरों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बेगू उपखंड क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच जो कि बीती रात अपने पैतृक गांव महेसरा में सो रहे थे तभी रात को खटपट की आवाज आने पर उन्होंने छत के ऊपर से देखा तो कुछ चोर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात चुरा कर ले जा रहे थे तभी सरपंच कैलाश चंद प्रजापत ने नीचे उतर कर चोरों द्वारा चुराया जा रहा सामान छीनने का प्रयास किया गया तो एक चोर ने धारदार हथियार से उनके सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए व बीच-बचाव करने आई पुत्र वधू को भी धक्का दे दिया जिससे उनके मामूली चोटें आई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ पारसोली पुलिस थाने में सरपंच द्वारा 8 तोला सोने के गहने 1 किलो चांदी के गहने व तीन लाख नगद चुराकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर बेगू डिप्टी एसपी झाबरमल यादव, पारसोली थानाधिकारी महेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे जहां पर घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी व मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को डिटेंट कर लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। सरपंच के साथ हुई मारपीट व चोरी की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है ग्रामीणों द्वारा पारसोली पुलिस थाने पर पहुंचकर शीघ्र ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।