Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-सड़क मार्ग में गड्ढे व पानी भरे रहने से विद्यार्थी व आमजन बेहद परेशान‌।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोली।उपखंड मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत बड़ागांव सरवर मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिदिन अध्यापक अध्यापिका बच्चों को शिक्षा देने के लिए बड़ागांव विद्यालय में पहुंचते हैं परंतु बड़ागांव से रवासा तक आम रास्ता कितना बाधित है यह प्रशासन की अनदेखी का नजारा है बड़ागांव सरवर में बड़ी-बड़ी हस्तियों पत्थरों की मशीन फोड़ने के प्लांट लगा रखे हैं आम रास्ते पर दिन भर में कम से कम 400-500 डंपर आवागमन होता रहता है बरसात का पहला ही सीजन है अभी पहली बरसात हुई है यहां पर गांव वालों को एवं कर्मचारियों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गत वर्ष भी विद्यालय की एक मैडम की गाड़ी कीचड़ में फंस गई थी जिसको क्रेन के माध्यम से निकाला गया आज फिर अचानक बरसात आई और पूरी रास्ते में कीचड़ हो गया और मैडम की गाड़ी फस गई जिससे आम रास्ता बाधित हो गया गांव वालों की मदद से बड़ी मुश्किल से गाड़ी को निकाला गया एक तरफ सरकार गांव गांव ढाणी ढाणी तक रोड बनाने जा रही है परंतु यहां दीपक तले अंधेरा हो रहा है गांव वालों द्वारा पूर्व में भी विधायक महोदय को ज्ञापन दिया गया परंतु अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इस रोड से बड़ा गांव सरवरी हिंदूपुरा रसूलपुरा चांदा की झोपड़ी जटा वती डिडवाड़ी जोलंदा महेश्वरा पूरा बड़ोदिया आदि कई गांव का संपर्क तक इसी रोड से है सार्वजनिक निर्माण विभाग अनदेखी के कारण आम नागरिक परेशान हो रहा है।

Don`t copy text!