Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ व फायरिंग, 4 क्विटंल से अधिक डोडाचुरा व स्कोर्पियो जप्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में एक स्कोर्पियो कार से 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। तस्करों द्वारा भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी की फायरिंग। टक्कर लगने से तस्कर घायल, जिसे उपचार के बाद किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरिके से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्‍द्रसिंह के निर्देश पर एएसआई सुन्दर पाल मय जाप्ता द्वारा डोरिया के पास नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान बिनोता की तरफ से एक स्कार्पियो आई। स्कार्पियो संदिग्ध होने से पुलिस ने रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस जाप्ते को देखते ही एकदम स्कार्पियो को तेज गति से चलाते हुये पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। चालक स्कार्पियो की फाटक खोलकर भागा, जिसका पीछा किया गया मगर अन्धेरा होने से भागने में सफल रहा। स्कार्पियो में खलासी साईड में बैठे व्यक्ति को घायल अवस्था में पकड़ा गया।
स्कार्पियो वाहन को नियमानुसार चैक किया तो स्कार्पियो में कुल 21 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 4 क्विटंल 26 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चुरा मिला। उक्त स्कॉपियों से पकड़े गये आरोपी हमीर नगर ढाका की ढाणी फींच थाना लुणी जिला जोधपुर निवासी राकेश पुत्र हनुमानराम विश्नोई को मौके से गिरफतार किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्कार्पियो चालक हमीरनगर, ढाका की ढाणी, फींच थाना लुणी जिला जोधपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र तेजाराम विश्नोई होना बताया।
आरोपियों राकेश विश्नोई एंव रामस्वरूप विश्नोई के द्वारा अपने कब्जे शुदा स्कार्पियो मे अवैध अफिम डोडा चुरा रख परिवहन करना एंव पुलिस द्वारा रूकवाये जाने पर वाहन को नहीं रोक पुलिस द्वारा किये जा रहे राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस जाप्ते पर फायरिंग कर जान से मारने की नियत से फायर करने से राकेश विश्नोई एंव रामस्वरूप विश्नोई के खिलाफ थाना सदर निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट व राज्यकर्मी पर फायरिंग करने का प्रकरण दर्ज कर गिरफतार आरोपी राकेश विश्नोई का रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!