Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़- राज्यमंत्री जाडावत ने किया भालून्डी एवं चिकसी में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन, गारंटी कार्ड किए वितरित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने सोमवार को चित्तोड़गढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत भालून्डी एवं चिकसी में प्रशासन गांवों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर में शिरकत की और वहां की व्यवस्थाएं देखी शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को योजनाओं के गारंटी कार्ड भी वितरित किए। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में लोगों को अधिक से अधिक पहुंचकर सरकार की ओर से शुरू की गई 10 योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने एवं अधिक से अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई, राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने ग्रामीणों को बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी योजना गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजनाओ का लाभ लोगों को निशुल्क मिल सकेगा।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की एसडीएम मोनिका सामोर तहसीलदार गुणवंत माली ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास उप सरपंच जस्सू कंजर इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रामसिंह जतु रेबारी किशन खटीक गोवर्धन नाथ पूर्व सरपंच हीरालाल जाट उप सरपंच इंद्र मल गुर्जर इकाई अध्यक्ष भेरूलाल जाट मनोहरलाल जाट सुनील जाट अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधियों सहित एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!