Invalid slider ID or alias.

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का चिकारड़ा में किया भव्य स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।असम के राज्यपाल और बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक गुलाब चंद कटारिया का उदयपुर से निम्बाहेड़ा जाते वक़्त चिकारड़ा के साँवलिया जी चौराहा पर अल्प समय के लिए रुके। जहाँ पर ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल कटारिया का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागतकिया। ग्रामीणों ने बताया कि राज्यपाल बनने के बाद यह पहला मौका है, की अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए निंबाहेड़ा के बडोली माधोसिंह गांव में वंडर सीमेंट के सहयोग से शुरू हो रहे अमृत जल संरक्षण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बड़ी सादड़ी विधानसभा के चिकारड़ा में निंबाहेड़ा जाते वक्त कुछ देर रुक कर ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। यहां पर अपने चित परिचित अंदाज में सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। ग्रामीणों ने स्वागत में पलक पावडे बिछाते हुए जमकर आतिशबाजी की।
कटारिया ने ग्रामीणों को व्यक्तिस नाम पुकार कर अभिवादन स्वीकार किया। उनके उदार मन ने सभी का दिल जीत लिया। विधानसभा क्षेत्र के हाल-चाल जानें। उनके द्वारा बताया कि बड़ीसादड़ी ही मेरी पहली राजनीति का अखाड़ा रहा है। इस क्षेत्र की जनता को मैं कैसे भूल सकता हूं। लेकिन प्रोटोकॉल के चलते थोड़ा दायित्व और बढ़ गया है। आज भी मैं वही हूं। मेरे से क्षेत्र की जितनी मदद बन पड़ेगी मे सहर्ष करूंगा। ग्रामीणों को असम आने की बात कही। राज्यपाल की सुरक्षा में पुलिस महकमा चाक-चौबंद दिखाई दिया। इस मौके पर बरसात ने भी राज्यपाल की जमकर बरसते हुए अगवानी की।
इस मौके पर बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, महामंत्री अशोक सोनी, मदन लाल खंडेलवाल, नाना लाल सुथार, तेजपाल चौधरी, कन्हैया लाल खंडेलवाल, प्रहलाद लोढा, राधेश्याम, चतुर्भुज गुर्जर, कैलाश गायरी, लक्ष्मी लाल, हेमंत डांगी, ओस्तवाल मोतीलाल के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Don`t copy text!