वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
भदेसर।सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाने कि माँग को लेकर भादसोड़ा सरपंच शम्भु सुथार ने विधुत विभाग के एवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण व अजमेर डिस्कोंम के सचिव एन एल राठी से अजमेर में मुलाक़ात करते हुए उपरना पहनाकर कर स्वागत कर श्री साँवलिया जी का प्रसाद दिया।
सरपंच सुथार ने बताया कि पूर्व में भी भदेसर कार्यालय द्वारा भादसोड़ा को नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने का प्रपोज़ल भेज रखा है, जबकि वर्तमान में ब्लॉक स्तर पर 38000 हज़ार कंजूमर है जिसको दो भागों में बाँटा जा सकता है साथ ही भदेसर कि बारह पंचायतों से क़िसानो को विधुत ट्रान्स्फ़ोर्म बदलने या नागरिकों को सामान्य कार्य के लिए लभगग 15-20 किलोमीटर जाना पड़ता है जिसकी दूरी कम होने से क़िसानो को निजात मिलेगी।
भादसोड़ा सरपंच सुथार के अनुसार नेशनल हाईवे पर ज़मीन विभाग कि पूर्व में अवाप्त है,सहायक अभियंता कार्यालय भादसोड़ा में खुलने पर क़िसानो व आम नागरिकों को राहत मिलेगी एवं विधुत ट्रिपिंग व वोल्टेज सहित अनेक प्रकार कि समस्याओं का समाधान मिलेगा।