वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यकर्म एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के नेतृत्व जिले के समस्त ब्लॉक में युवा स्वंयसेवको और युवा मंडल के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ब्लॉक डूंगला में राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर के द्वारा योग दिवस बाल उद्यान पार्क में मनाया गया, जिसमें आयुर्वेदिक दक्ष योग प्रशिक्षक डॉ मुकेश शर्मा, आयुर्वेद डॉक्टर बनवारी शर्मा, उपखंड अधिकारी रामकुमार टाटा, तहसीलदार मदन लाल सालवी, सीबीईओ जब्बार खान, बीडीओ मामराज मीणा, सचिव नरेश डाबरिया, गवर्नमेंट स्कूल प्रिंसिपल हसीना रंगरेज, योगा प्रशिक्षक आशा जाट, भगवती लाल सालवी, उमेश गौड़, एवं मदर टेरेसा महिला मंडल सदस्य रितु सुखवाल, डिंपल सुखवाल, कांता सुखवाल, प्रतीक्षा जैन, चंचल सुखवाल उपस्थित रहे, साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से भी योगा कराया गया एवं कार्यक्रम का आभार उपखंड अधिकारी रामकुमार टाटा ने व्यक्त किया और बताया की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव दिया था। योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद, हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने के महत्व पर बल देने का एक महान प्रयास है।