वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। प्रताप नगर क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता विजय पुरोहित की मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता विजय पुरोहित अपने चौपहिया वाहन से चित्तौड़गढ़ दुर्ग भ्रमण करने के लिए अपने किसी रिश्तेदार के साथ गए हुए थे दुर्ग पर स्थित चतरंग मोहरी के पास पीछे से अचानक किसी अन्य वाहन की टक्कर से अधिवक्ता विजय पुरोहित चोटिल हो गए जबकि उनके साथ उनके रिश्तेदार को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंची। अधिवक्ता विजय पुरोहित को चोटिल होने पर उनके रिश्तेदार द्वारा सांवलियाजी जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों की टीम द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिवक्ता विजय पुरोहित के सिर में चोट के निशान पाए गए हालांकि खबर लिखे जाने तक उनका पोस्टमार्टम नहीं किया गया। चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम सुबह करना बताया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टांक, पुलिस निरीक्षक विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पहुंचे और मृग दर्ज की गई। अधिवक्ता विजय पुरोहित की मृत्यु की खबर सुनते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अभियंता अनिल सुखवाल सहित सुखवाल समाज के अलावा कई अधिवक्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे।
अधिवक्ता विजय पुरोहित काफी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के बताए जा रहे हैं अधिवक्ता विजय पुरोहित की मृत्यु की सूचना से अधिवक्ताओं के अलावा समाज जनों में शोक की लहर फैल गई।