Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में बिपयजाॅय के आंशिक असर से दिनभर चला रिमझिम बारिश का दौर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। क्षेत्र में बिपयजॉय तुफान तो नहीं आया लेकिन उसका आंशिक असर देखने को मिला गत बीती रातभर चित्तौड़गढ़ में ठंडी हवाएं चलती रही तो वही रविवार दोपहर से शाम तक रिमझिम बारिश ने गर्मी से आमजन को राहत प्रदान की।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन द्वारा बिपरजॉय को लेकर 16 से 18 जून तक आम जन को बिपरजॉय तूफान से सावधान रहने के लिए निर्देश देते हुए चेतावनी पत्र जारी किया। हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले में गनीमत रही कि राजस्थान में यह तुफान गुजरात से प्रवेश करते हुए उदयपुर के नजदीक से सिरोही, जालौर से होता हुआ जोधपुर और फिर बाड़मेर के रास्ते से गुजर गया लेकिन उसका आंशिक असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिला। रविवार को ठंडी हवाओं के साथ ही आज दिन भर रिमझिम बारिश का मौसम रहा जिससे मौसम और भी खुशनुमा बनता दिखाई दिया।
रविवार देर शाम तक किसी भी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई, कुछ छोटे बड़े पेड़ जरूर क्षतिग्रस्त हुए।

Don`t copy text!