वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्री महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने बताया कि कार्यकर्ता समाज की पूंजी होता हे एवम मंडल द्वारा जैन समाज की युवा व मातृ शक्ति को मुख्य धारा में सक्रिय कर समाज संगठन की मजबूती के सशक्त प्रयास किए जाएंगे। ये विचार उन्होंने रविवार को गांधीनगर स्थित डीपीएस द ब्रेन स्कूल प्रांगण में आयोजित आमसभा व जैन कार्यकर्ता सम्मान समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने महावीर जयंती व समाज की परिवारिक निर्देशिका प्रकाशन में सहयोग पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की मंडल के सहकारी विभाग में पंजीयन के साथ ही अब संगठनात्मक ढांचे को भी तुरंत प्रभाव से सुव्यवस्थित किया जाएगा।
मंडल संरक्षक अशोक कुमार मेहता, अशोक कुमार नाहर, चंद्र सिंह कोठारी, ललित सेठिया, अजीत कुमार ढिलिवाल व पारस जैन के मुख्य आतिथ्य व मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर, कोषाध्यक्ष सम्पत डांगी, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, महासचिव कल्पना मेहता, नवयुवक मंडल अध्यक् एवंत मेहता, महासचिव वी के मोदी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह का शुभारंभ महिला मंडल सदस्यों के मंगलाचरण द्वारा किया गया।
महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने गत आमसभा की कार्यवाही का वाचन, कोषाध्यक्ष सम्पत डांगी ने आय व्यय का ब्योरा तथा डा नेमीचंद अग्रवाल ने अरिहंत स्मारिका का प्रगति विवरण प्रस्तुत कर सदन का अनुमोदन कराया। डा अग्रवाल ने 30 जून तक निर्धारित केंद्रों पर परिवार प्रपत्र जमा कराने की अपील की। कार्यक्रम मंचासीन संरक्षक मंडल सदस्यों व अतिथियों के साथ ही सीए नीलम डांगी ने भी महावीर जयंती के अवसर पर कमेटियों के अध्यक्ष व सम्मानित होने वाले कार्यकर्ता शिक्षाविद कनक जैन, दिलीप पटवारी, चांद मल बोकड़िया, विपिन नाहर, सोहन लाल पोखरना,रमेश नागोरी,हर्ष मेहता,दिनेश डांगी,सुनील नागोरी, राज कुमार बज,सुरेश डांगी, राकेश सेठिया, राजेंद्र नाहटा,नरेंद्र खेरोदिया,राजू सुराना,प्रवीण बोहरा,विजय मालू,गणपत डागलिया, ओंकार सिंह बाबेल, मनसुख पटवारी,राकेश पटवारी, दिलखुश खेरोदिया, उमा सुराना, लक्ष्मी लाल चंडालिया,ऋषभ सुराना नितिन चपलोत अजीत नाहर, रतन लाल डांगी, राजेश पगारिया,पिंटू मोदी,अनिल तरावत,डा आर एल मारू,कमल जैन, चांद मल नंदावत, नरेंद्र पोखरना, सुरेश लोढ़ा, कैलाश पोखरना, रतन लाल भड़कत्या, अभय कुमार संचेती, प्रकाश पगारिया, निरंजन नागोरी,एम एल बाफना, दलपत तातेड,रमेश अजमेरा, दिलीप पोखरना, सांवर मल बोलिया,अरविंद कोठारी, सुआ लाल सिसोदिया,रतन लाल बोहरा लोकेश डांगी स्नेहा ढिलीवाल सहित कई जैन कार्यकर्ताओ का उपर्णा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डा सेठिया द्वारा महावीर मंडल के पंजीयन होने की घोषणा पर सदन ने हर्ष हर्ष जय जय के उदघोष के साथ अनुमोदन करते हुए हर्ष व्यक्त किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पारस मल पटवारी, गोतम लाल पोखरना, महेंद्र कुमार टोंग्या, अशोक चंडालिया,कोमल पोखरना,राजेंद्र बाबेल,सुधीर सुराणा,निरंजन नागोरी,मदन लाल भड़कतिया, इन्द्र मल लोढ़ा सहित कई प्रमुख गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने आभार व्यक्त किया व अध्यक्ष डा सेठिया ने सभा समाप्ति की घोषणा की।