Invalid slider ID or alias.

चिकारड़ा क्षेत्र में 18 घंटे से विद्युत सप्लाई बाधित, हल्की हवाओं के साथ हल्की बरसात जारी रही।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।चक्रवाती तूफान विपरजॉय के चलते क्षेत्र में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले 2 दिनों से लगातार हवाओं के साथ हल्की फुल्की बारिश चलती रही आसमान में बादल बनते और बिगड़ते रहे। बादलों ने सूर्य के साथ लुकाछिपी का खेल खेला। कुछ समय के लिए चलती ठंडी हवाओं नें ग्रामीणों को राहत की सांस दीं। तेज तूफान के नहीं चलने से ग्रामीण क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके चलते ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। हल्की हवा के चलते शुक्रवार रात्रि 12:00 बजे के आसपास गुल हुई बिजली शनिवार शाम 5 बजे समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पाई। हालांकि शनिवार सुबह 9:00 बजे 1 घंटे विद्युत सप्लाई सुचारू हुई।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता डीके मीणा से जानकारी करने पर सामने आया कि हवा बरसात के चलते विद्युत आपूर्ति में बाधा बनी है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत लाइन के रखरखाव के चलते बार-बार प्रचंड गर्मी में भी लाइन मेंटेनेंस को लेकर विद्युत आपूर्ति को बाधित किया गया था। 18 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से चिकारड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत पर आधारित मशीनरी गैस वेल्डिंग वाले छोटे फुटकर व्यवसाई हाथ पर हाथ धरे बैठे दिखाई दिए।

Don`t copy text!