Invalid slider ID or alias.

भदेसर के शिव भक्त पहुंचे आदि कैलाश, पंच पवित्र सरोवर से किया जलाभिषेक।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री शेलन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के भदेसर कस्बा निवासी वार्ड पंच श्याम लाल लोहार एवं उसके साथी मित्र दीपाकर भट्ट अपनी यात्रा पूरी करते हुए आदि कैलाश तथा ओम पर्वत पहुंच वहां पर पंच पवित्र स्थानों से एकत्रित किया गया जल ले गए एवं जलाभिषेक किया। भदेसर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच श्याम लाल लोहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमालय की गोद में कुल पांच कैलाश हैं इनमें से तीन की यात्रा इन्होंने पूर्व में कर ली थी तथा चौथी यात्रा के तहत उन्होंने वहां पहुंच भदेसर कस्बे से 5 सरोवर से ले जाया गया जल लेकर वहां पहुंचे एवं जलाभिषेक किया भदेसर कस्बे के पास सरोवर जिनमें से भदेसर भेरु नाथ की बावड़ी का जल, धनेश्वर महादेव का जल, चित्तौड़गढ़ गोमुख का जल, श्री सांवलिया सेठ मंडफिया की बावड़ी का जल एवं एकलिंग नाथ की बावड़ी का जल अपने साथ ले गए थे। इन पांचों जल को मिलाकर वहां पर अभिषेक किया साथ ही वहां पर सांवलिया सेठ की मठरी का भी भोग लगाया। उन्होंने यात्रा के पश्चात बताया कि पूर्व में यह यात्रा अत्यंत ही कठिन थी एवं अनेक स्थानों पर पैदल चलना पड़ता था यह यात्रा लगभग 15 दिनों में पूरी होती थी परंतु केंद्र सरकार के द्वारा केंद्र की सड़क योजना के अंतर्गत ओर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अनेक स्थानों पर सड़क मार्ग बना दिया जिसके कारण यह यात्रा सुगम होने के साथ-साथ कम समय में पूरी होने लगी है जिस गति से यहां पर कार्य चल रहा है उसके अनुसार आने वाले कुछ समय में कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी सुगम हो जाएगी केंद्र सरकार के द्वारा जिस प्रकार धार्मिक स्थलों को लेकर सुव्यवस्थित कार्य किया जा रहा है उसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया यात्रा पूरी कर भदेसर पहुंचने पर शिव भक्तों के द्वारा वार्ड पंच श्याम लाल लोहार का स्वागत किया स्वागत के पश्चात उन्होंने कहा कि उच्च हिमालय पर स्थित पांच कैलाश है जंहा भगवान शिव सपरिवार विराजमान है जिनमे 3 कैलाश हिमाचल प्रदेश में है और एक उत्तराखंड और एक चीन अधीकृत तिब्बत में अपने जीवन काल मे हर शिव भक्त को एक बार कैलाश दर्शन जरूर करना चाहिए।

भदेसर के शिव भक्त पहुंचे आदि कैलाश, पंच पवित्र सरोवर से किया जलाभिषेक।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री शेलन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के भदेसर कस्बा निवासी वार्ड पंच श्याम लाल लोहार एवं उसके साथी मित्र दीपाकर भट्ट अपनी यात्रा पूरी करते हुए आदि कैलाश तथा ओम पर्वत पहुंच वहां पर पंच पवित्र स्थानों से एकत्रित किया गया जल ले गए एवं जलाभिषेक किया। भदेसर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच श्याम लाल लोहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमालय की गोद में कुल पांच कैलाश हैं इनमें से तीन की यात्रा इन्होंने पूर्व में कर ली थी तथा चौथी यात्रा के तहत उन्होंने वहां पहुंच भदेसर कस्बे से 5 सरोवर से ले जाया गया जल लेकर वहां पहुंचे एवं जलाभिषेक किया भदेसर कस्बे के पास सरोवर जिनमें से भदेसर भेरु नाथ की बावड़ी का जल, धनेश्वर महादेव का जल, चित्तौड़गढ़ गोमुख का जल, श्री सांवलिया सेठ मंडफिया की बावड़ी का जल एवं एकलिंग नाथ की बावड़ी का जल अपने साथ ले गए थे। इन पांचों जल को मिलाकर वहां पर अभिषेक किया साथ ही वहां पर सांवलिया सेठ की मठरी का भी भोग लगाया। उन्होंने यात्रा के पश्चात बताया कि पूर्व में यह यात्रा अत्यंत ही कठिन थी एवं अनेक स्थानों पर पैदल चलना पड़ता था यह यात्रा लगभग 15 दिनों में पूरी होती थी परंतु केंद्र सरकार के द्वारा केंद्र की सड़क योजना के अंतर्गत ओर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अनेक स्थानों पर सड़क मार्ग बना दिया जिसके कारण यह यात्रा सुगम होने के साथ-साथ कम समय में पूरी होने लगी है जिस गति से यहां पर कार्य चल रहा है उसके अनुसार आने वाले कुछ समय में कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी सुगम हो जाएगी केंद्र सरकार के द्वारा जिस प्रकार धार्मिक स्थलों को लेकर सुव्यवस्थित कार्य किया जा रहा है उसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया यात्रा पूरी कर भदेसर पहुंचने पर शिव भक्तों के द्वारा वार्ड पंच श्याम लाल लोहार का स्वागत किया स्वागत के पश्चात उन्होंने कहा कि उच्च हिमालय पर स्थित पांच कैलाश है जंहा भगवान शिव सपरिवार विराजमान है जिनमे 3 कैलाश हिमाचल प्रदेश में है और एक उत्तराखंड और एक चीन अधीकृत तिब्बत में अपने जीवन काल मे हर शिव भक्त को एक बार कैलाश दर्शन जरूर करना चाहिए।

Don`t copy text!