चित्तौडग़ढ़-राजस्थान गांधी दर्शन सम्मेलन में चित्तौड़गढ जिले से 27 प्रतिभागीयों ने भाग लिया, विधानसभा भवन का अवलोकन किया।
वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वावधान में निदेशक मनीष कुमार शर्मा के संयोजन में 13 जून को जयपुर में आयोजित राजस्थान गांधी दर्शन सम्मेलन में चित्तौडगढ़ जिले के 27 गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने बताया कि जिला सह संयोजक महेश धूत के संयोजन में चित्तौड़गढ ब्लॉक से संयोजक गोपाल सालवी, कपासन ब्लॉक से संयोजक शंकरलाल प्रजापत, भोपालसागर ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन, भदेसर ब्लॉक सह संयोजक अशोक लढ़ा, बडीसादड़ी ब्लाॅक सह संयोजक चमन सुथार सहित विभिन्न ब्लॉक सदस्य श्रीमती राजश्री सोमाणी, खुशबु बारेगामा,कैलाश चन्द्र उपाध्याय, बिहारीलाल सोंलकी, इन्दरसिंह शक्तावत, नारायण सिंह, अब्दुल हनीफ खां, भैया खां, बालूराम, दिनेश खटीक, लादुलाल वैष्णव, राजू तेली, रमेश चन्द्र सेन, देवीशंकर केलवा, अब्दुल गफ्फार, एडवोकेट बिलाल हुसैन, लक्ष्मीलाल खटीक, रुस्तम शेख, किशन लाल गुर्जर, लोकेश कुमार शर्मा, भैरूशंकर पाराशर इत्यादि ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, ओटीएस चौराहा, झालाना लिंक रोड, झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। सभी गांधीवादी कार्यकर्ता का निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मेलन का शुम्भारभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी ने किया तथा अध्यक्षता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मन्त्री डॉ. महेश जोशी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में गांधी विचारक कुमार प्रशान्त थे। विभाग के सचिव नरेश ठकराल, निदेशालय के उप निदेशक हॉकम खांन, आलोक माथूर ने संचालन किया।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश धूत ने बताया कि सम्मेलन में उदयपुर, कोटा, भरतपुर एवं बीकानेर संभाग के करीब 700 गांधीवादी कार्यकत्ताओं की उपस्थिति में प्रथम दिन का सम्मेलन 13 जून को सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन के पश्चात् चारों संभाग के प्रतिभागियों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी के निर्देश पर नीजि सचिव रविन्द्र पारीक ने विधानसभा भवन का अवलोकन
करवाया।