वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल अमरपुरा पहुंचे। उनका घाटा क्षेत्र स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा में मंहगाई राहत शिविर में पहुंचने पर एसडीएम रामचंद्र खटीक, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार विपिन चौधरी का स्थानीय सरपंच ने माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान वहा संचालित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया। शिविर अवलोकन के दौरान राज्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर ने वहां पर मौजूद अधिकारियों तथा कर्मचारियों से शिविर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से रूबरू होते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर ने शिविर के दौरान लाभार्थियों को पट्टे, उज्जवला कार्ड सहित अन्य योजनाओं के कार्ड वितरित किए।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा 23 हजार करोड़ की लागत वाली महंगाई राहत शिविर मुख्यमंत्री गहलोत की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए आयोजित किए जा रहे हे। महंगाई राहत कैम्प के लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में जनहित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु राज्य सरकार का एक सकारात्मक प्रयोग है जो देश में पहली बार मुख्यमंत्री गहलोत ने किया है। उन्होंने कहा कि बचत, राहत, बढत एवं सुशासन को साकार करते हुए राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान आयोजित करने का अनूठा फैसला लिया गया है, वह आमजन के लिए मददगार सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इन दस योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी महंगाई राहत कैम्प में कहीं भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सम्बोधन में कहा की राज्य सरकार की और से 5 जून को उज्ज्वला योजना लाभार्थीयो को सीधा सब्सिडी की राहत प्राप्त हुई थी अब राज्य सरकार लंपी रोग से दुधारू पशुओं की मृत्यु हुई उनको 16 जून को चित्तौड़गढ़ जिले के 635 पशुओं के परिवार को सीधे 40 हजार रुपए की राशि सीधी ट्रांसफर कर राहत देंगे।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम में सरपंच देवकन्या धाकड़, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, उप सरपंच मदनलाल धाकड़, इकाई अध्यक्ष गोपाल धाकड भोलीराम धाकड़ मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल सुथार मुकेश धाकड मोहनलाल धाकड़ मिठ्ठूलाल धाकड मनीष धाकड़ महामंत्री दीनदयाल जाट डालचंद सुथार कन्हैयालाल धाकड़ राधेश्याम धाकड़ सहित वॉलियंटर के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।