Invalid slider ID or alias.

डूंगाला-80 किलो वेट लिफ्टिंग में नौगांवा के निरंजन पुष्करणा नें सिल्वर पदक जीता।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के तत्वावधान में बिकानेर जॉन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पुष्करणा बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन पुष्करणा स्कूल हॉल में आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में जेठानंद व्यास, महेश व्यास, कमल कल्ला, सत्यनारायण व्यास, गोपाल पुरोहित, सोमेश पुरोहित, बिन्दु ओझा, वीरेंद्र किराडू, किशन घंटी, उमेश छंगाणी थे। आयोजित राष्ट्रीय स्तर पुष्करना बेंच प्रेस प्रतियोगिता मे चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड के नौगांवा गांव के रहने वाले निरंजन पुत्र शंकरलाल पुष्करणा नें 80 किलो लिफ्टिंग वजन मे द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
जीत की बधाई के लिए मेवाड़ क्षेत्र के पुष्करणा समाज, मित्र बंधु के साथ-साथ ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। परिजनों के इस मेडल जीतने पर ख़ुशी के आंसू निकल आये बालक के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह क्षेत्र का ऐसा पहला मौका है कि, किसी भी बालक ने यह मुकाम हासिल किया है। यह क्षेत्र और समाज के लिए गौरव की बात है। आयोजन में पूरे भारत के बैंच प्रेस के कोच उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम के आयोजन मोके पर जय पुष्करणा, विजय पुष्करणा, बिकानेर सयोंजक गोपीकिशन छंगाणी, युगलनारायण छंगाणी, प्रचार प्रसार प्रभारी नागू भा पुरोहित, प्रवक्ता किशन पुरोहित, महामंत्री नंदकिशोर रंगा, वरिस्ट सलाहकार अशोक पुरोहित, राजू रंगा, राजा पुरोहित उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बिठल, अनंत, राकेश, मदन द्वारा किया गया। आयोजित खेल के प्रभारी निरीक्षक आशीष ओझा , यंगेश ओझा, राहुल जोशी, प्रघा(पीके) थे। निरंजन पुष्करना में बताया विजेताओं को पुजारी बाबा, शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ,टी के लोढ़ा ने दूरभाष पर बधाई दी।

Don`t copy text!