चित्तौडग़ढ़-दुर्ग पर इन दिनों पर्यटकों की बहार, दिखने लगा मेले जैसा माहौल, रविवार को भी हजारों पर्यटक पहुचे दुर्ग।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर इन दिनों पर्यटकों की बहार आई हुई है।
इन दिनों विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियों के चलते देशभर के पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए चित्तौड़गढ़ आ रहे हैं । मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात आदि क्षेत्रों के हजारों पर्यटक रोजाना दुर्ग दर्शन करते देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही देशभर से दुर्ग पर स्थित देवी स्थानों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी हजारों में पहुंच रही है। दुर्ग के कालिका माता, बायण माता, अन्नपूर्णा माता, नीलकंठ महादेव, फतेश्वर महादेव, नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न देव स्थानों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है कई श्रद्धालु पैदल ही अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में रविवार का दिन विशेष महत्व रखता है इस दिन हजारों स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु भी माता के दर्शन के लिए आते हैं दुर्ग पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते कई स्थानों पर यातायात जाम की समस्या भी सामने आती है हालांकि यातायात पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं जो यातायात को सुचारू बनाने के लिए लगे रहते हैं दुर्ग पर रविवार के दिन कई स्थानों पर प्रसादी सवामणी भजन कीर्तन आदि का आयोजन हुए जिसके चलते दुर्ग पर चारों और मेले जैसा माहौल दिखाई दिया।