Invalid slider ID or alias.

डूंगला-इडरा के एक बाड़े में लगी आग एक भैंस सहित चारा जलकर हुआ खाक, 2 भैंस झुलसी।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला। उपखंड क्षेत्र के इडरा गांव में बाड़े में आग लगने से एक भैंस सहित घास लकड़ी जलकर हुई खाक।
युगलकिशोर भट्ट के नोहरे में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ वही बाड़े में बंधी 3 भैसों के झुलसने से एक की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया लेकिन वह भी आग की लपटों से झुलस गई।
ग्रामीणों नें बताया की युगलकिशोर भट्ट के नोहरे में 3 भैसों के साथ लकड़ी घास भरी हुई थी। बताया गया की बाड़ा मालिक नें अपने बाडे में साफ सफाई करते हुए वेस्टेज कटीली झाड़ियां वगैरह जलाकर नष्ट किया था। आग बुझा कर घर को लोट गए। लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई और उसी चिंगारी की आग नें पूरे बाड़े में फेलते हुए भैसों सहित घास लकड़ी को चपेट में ले लिया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तब तक ग्रामीणों को पता नहीं लग पाया। इसकी मुख्य वजह बाड़ा गांव से कुछ दुरी पर था। निखिल शर्मा नें अपने कुए से लौटते वक़्त बाड़े मे लगी आग को देख पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा सहित ग्रामीणों को सूचना दी। इतल्ला भर से सैकड़ों ग्रामीण सहायता के लिए मौके पर दौड़ पड़े। जहाँ पर बाड़े में बंधी भैंसों को झुलस ते हुए देखकर उनको बचाने का प्रयास किया। दो भैसो को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन एक भैंस को काफी प्रयास के बावजूद भी नही बचाया जा सका। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवाड़ पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौका स्थिति देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साँवलिया जी के साथ चित्तौड़गढ़ से भी दमकल मौके पर पहुंची। जिन्होंने 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। गनीमत रही की आग इस बाड़े से सटे अन्य बाड़ों तक नहीं पहुंच पाई। अन्यथा उनमे भी जनधन की हानि हो सकती थी। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया।

Don`t copy text!