वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में जिला परिषद में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चित्तौड़ जिला परिषद में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 5 जून से 19 जून तक पन्ना टूरिस्ट बंगले में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी योग शिक्षिका माया कुमारी जोशी, शारीरिक शिक्षक गुणवंत पुरबिया सतीश चंद्र जोशी, जगदीश समदानी द्वारा नित्य योगाभ्यास सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम स्वस्थ रहने के तरीके तथा आदर्श दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पिछले 4 दिनों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों ने इस आदर्श दिनचर्या के प्रशिक्षण को जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए इसे सभी को अपनाने की भी अपील की है।