Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-अधूरे पड़े डामरीकरण से राहगीर परेशान, शीघ्र पूरा करने की मांग की।

 

वीरधरा न्यूज़। भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।

भैंसरोडगढ़। ग्राम पंचायत गोपालपुरा में 5 किलोमीटर कि दूरी तक डामरीकरण सड़क को गत वर्ष ठेकेदार द्वारा जेसीबी से उखाड़ दिया उसके बाद ठेकेदार ने आधा अधूरा डामरीकरण किया था जो घटिया निर्माण किया उसके बाद में कार्य को आधा अधूरा छोड़कर भाग गया, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया लेकिन जब से आधा अधूरा डामरीकरण पूरा नहीं हो पाया उस पर बड़ी-बड़ी गिट्टी डाल रखी जिससे आने जाने वाले दोपहिया वाहनों को गुजरना बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है आए दिन दुर्घटना घटनाओं घटित हो रही है अभी पिछले दिनों ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महंगाई राहत कैम्प लगा था तब क्षेत्र के लोगों ने कैंम्प प्रभारी रावतभाटा उपखंड अधिकारी दीपक सिंह खटाना को लिखित में हस्ताक्षर सुधा ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम बोराव से ग्राम पंचायत गोपालपुरा मुख्यालय तक आधा अधूरा डामरीकरण छोड़ रखा है उसको पूरा करने की मांग की लेकिन अभी तक अधिकारियों ने उसकी सुध नहीं ली और जेसीबी से बचा हुआ डामरीकरण को भी उखाड़ दिया जिससे क्षेत्र के लोगों को आना जाना इस सड़क से गुजर ना भारी पड़ रहा है।
क्षेत्र के भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील जैन पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मीणा एवं क्षेत्रवासियों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग है की अति शीघ्र डामरीकरण का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो उग्र आंदोलन मजबूर होकर करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी अति शीघ्र डामरीकरण का कार्य शुरू कराने की मांग।

Don`t copy text!