Invalid slider ID or alias.

गंगरार-दसवीं का बेहतरीन परीक्षा परिणाम, गंगरार में खुशी की लहर, विद्यार्थियों का किया सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। मेहनत की महक परिणामों में महकती हैं ऐसा ही देखने को मिला जब राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें गंगरार क्षेत्र में संचालित पूर्णत: नि:शुल्क एम – टू प्रयास द्वारा पढाये गए बच्चों का परिणाम क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रहा।
एम-टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि एम – टू से कक्षा दसवीं में कुल 26 विद्यार्थियों में से 18 बच्चों का 80 प्रतिशत से अधिक परिणाम रहा। इस बार बोर्ड के परिणाम में एम-टू से हर्षिता वैष्णव के 93.50 प्रतिशत, गोपाल गाडरी के 92.67 प्रतिशत व महिमा चौधरी के 91.83 प्रतिशत बने हैं। इस खुशी के मौके पर रामदेव मंदिर में आतिशबाजी कर बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि M-2 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ही तैयारी करवाता है
ज्ञात हो शिक्षा की पहचान बना एम टू प्रयास निशुल्क शिक्षण अभियान 19 सितंबर 2013 से बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। गंगरार क्षेत्र के आस पास ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी बच्चे यहां पर आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभियान द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा,सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, विशेष छात्र मैट्रिक परीक्षा,बीएसटीसी, सीईटी एवं विशेष अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाई जा रही है। मनोज मीना ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए 3 बच्चों से पढ़ाना शुरू किया जो आज ढाई हजार से भी अधिक बच्चों को शिक्षा निशुल्क उपलब्ध करा रहा है।

Don`t copy text!