डूंगला-बोर्ड परीक्षा मे आकोला कला विद्यालय मे सर्वश्रेष्ठ आने वाले बालक बालिकाओं का अटल सेवा केंद्र मे ग्रामीणों नें किया सम्मानित।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगाला।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के परिणाम घोषित होने के साथ ही विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ परिणाम वाले बालक बालिकाओं को विद्यालय परिवार सहित ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है। इसी संदर्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला कला में कक्षा 5, 8 ,10,12 मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं का विद्यालय परिवार के साथ ग्रामीणों द्वारा अटल सेवा केंद्र आकोला कला में एक कार्यक्रम के तहत तिलक माला के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया। विद्यालय के कक्षा 12 में प्रथम स्थान 85.20 प्रतिशत के साथ आशा मेघवाल ने प्राप्त किया। वही कक्षा 10 में प्रथम स्थान रूप लाल मेघवाल ने 79. 67% से प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा 8 और 5 के बालक बालिकाओं का भी प्रथम आने पर स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान के साथ बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य ग्रामीण जन में रामेश्वर लाल जाट, सरपंच काशीराम मेघवाल, पूर्व सरपंच योगेंद्र सिंह सोलंकी, शारीरिक शिक्षक मदन लाल खटीक, अध्यापक प्रकाश चंद मेघवाल, भैरू लाल गाडरी, भैरू लाल मेघवाल, पंचायत सहायक जीवराज जाट, रेखा कुवंर, साधना धींग , उदय सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।