वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के शहीद लांस नायक राजेंद्र सिंह की 22 वी शहादत दिवस पर शहीद स्मारक राजेंद्र नगर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में ग्रामीण जनों एवं आगंतुक अतिथियों के द्वारा शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं शहीद की शहादत को नमन किया।
भदेसर पंचायत समिति के तत्वाधान में आयोजित शहीद राजेंद्र सिंह नगर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राजेंद्र सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनों मातृशक्ति एवं आगंतुक अतिथियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात शहीद स्मारक पर समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, राज्यमंत्री शंकर लाल यादव, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या, सरपंच संजना कंवर, भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, भदेसर विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, देवराज सिंह राणावत, ग्राम विकास अधिकारी नरेश पालीवाल, राजीव गहलोत, इंटक नेता एवं पूर्व सैनिक घनश्याम सिंह राणावत, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, तेजपाल रेगर, प्रदीप लड्ढा, बांनसेन सरपंच कन्हैया दास वैष्णव, पूर्व सरपंच राकेश लड्ढा, पूर्व उप सरपंच अशोक माहेश्वरी, पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा पंचायत समिति सदस्य उदय लाल खटीक मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राव अधिवक्ता उमेश आग़ाल पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार हसन अली बोहरा महावीर इंटरनेशनल शाखा के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र जैन पेंशनर समाज के अध्यक्ष राम सिंह चौहान अतुल्य जी की मादड़ी मान सिंह राव सहित अनेक जनों ने समारोह में शिरकत की तथा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए शहीद स्मारक पर ही सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार एवं समाजसेवी हसन अली बोहरा एवं उनके परिवार जनों के द्वारा शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी लीला कवर का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान भारत माता की जय एवं शहीद राजेंद्र सिंह अमर रहे के नारे गूंजते रहे अंत में उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
जिला मुख्यालय से नहीं पहुंचा कोई
एक तरफ देश की सेवा के लिए वीर सैनिक हमेशा लगे रहते हैं एवं उन वीरों में से कुछ वीर शहीद हो जाते हैं उन्हें वीरों की याद में शहीद स्मारक पर उनकी शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से किसी भी अधिकारी ने शिरकत नहीं की इसका ग्राम वासियों को मलाल रहा।