Invalid slider ID or alias.

कपासन-राज्यमंत्री यादव ने लांगच मे मंहगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया।

 

वीरधरा न्युज। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। विधानसभा क्षेत्र के कपासन पंचायत समिति की लांगच ग्राम पंचायत में राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वित्त आयोग के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री तथा महंगाई राहत कैंप के चित्तौड़ जिला समन्वयक डॉ शंकर यादव प्रशासन अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए की राजस्थान सरकार के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार सरकार की विभिन्न योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिले तथा कोई आमजन बचना नहीं चाहिए आमजन को भी घर बैठे आई सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत गरीब को गणेश मानकर राजस्थान की जनता के लिए कई प्रकार की योजना बनाई है इन योजनाओं का ज्यादा ज्यादा लाभ लेवे डॉ यादव ने लाभार्थियों को राजस्थान सरकार की योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए और जन समस्याएं सुनी समाधान के लिए उच्च अधिकारी को निर्देश दिए महिला बाल विकास द्वारा महिलाओं की गोद भराई नवजात शिशु को दूध पान और नए स्कूल प्रवेश बच्चों को स्कूल बैग एवं नौनिहाल बच्चों के जन्मदिन राज्य मंत्री डॉक्टर शंकर यादव के नेतृत्व में केक काटकर मनाया इस अवसर पर कपासन पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल चौधरी प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ ललित बोरीवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोशन लाल जाट लागच के भामाशाह एडवोकेट लोढा एलडीएम शंकर लाल प्रजापत देवेंद्र सालवी बालूराम सालवी राशमी गुड्डू खान सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद थे मौजूद थे। लागच ग्राम पंचायत के सरपंच शांतिलाल डांगी ने आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!