Invalid slider ID or alias.

आकोला ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। ग्राम पंचायत मे नरेगा कार्य का किया सामाजिक अंकेक्षण। सामाजिक अंकेक्षण के ब्लॉक संसाधन व्यक्ति विकास भील ने बताया कि आकोला पंचायत के द्वारा करवाए जा रहे नरेगा के अंतर्गत गाड़रियावास नाडी गहरीकरण कार्य, नाकोड़ा नगर के पास नाडी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, वह आवश्यक सुझाव दिया गया। पीएम आवास के अंतर्गत हो रहे आवासों का भी भौतिक सत्यापन किया गया, इस दौरान ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति विकास भील, ग्राम संदर्भ व्यक्ति जरीना मंसुरी, विरेन्द्र सिंह चौहान, पार्वती रेगर, पारस रेगर, मधु कंवर रावत सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरूलाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी पारस विश्नोई, वार्डपंच आदि मौके पर उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मिड डे मील एवं महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी अधिनियम 2005 की धरा 17 एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीमो की लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानों के अनुसार महात्मा गाधी नरेगा योजना एवं प्रधान मंत्री आवास ( ग्रामीण ), नरेगा एवं अन्य योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 कि प्रथम छः माही एवं द्वितीय छः माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के संबन्ध में पारदर्शितापूर्ण एवं प्रभावी सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया गया।

Don`t copy text!