वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बुधवार को बस्सी थाना परिसर में बाल कल्याण कक्ष का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के हाथों हुआ। थानाधिकारी बस्सी गणपत सिंह के सेवानिवृत्त के अवसर पर हुआ शुभारंभ।
बाल कल्याण कक्ष के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस थानों पर बाल कल्याण कक्ष बनाने का उद्देश्य बच्चों को पुलिस थाने पर लाकर पुलिस की कार्यशैली बताना व उनसे समझाईश करना है। बच्चे बिल्कुल निःस्वार्थ भाव और भोलेपन के होते हैं, अपने आसपास जो भी देखते है, उसे बिना छुपाये सही सही बताते है, इसलिए किसी भी घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर बच्चों से पूछना उचित माना जाता है। बच्चों को थाने पर बुलाकर उसका इंटीरियर तैयार करेंगे, ताकि बच्चे यहां आकर खुश हो सके। बच्चों के हिसाब से पोस्टर लगाए जाएंगे, कक्ष मैं बैठा कर बच्चों से शालीनता से बात कर उन्हें पुलिस के बारे में बताया जाएगा।
अवसर था बस्सी के थानाधिकारी गणपत सिंह की सेवानिवृत्ति व सीएलजी सदस्यों से मीटिंग का।
इस अवसर पर डीएसपी गंगरार भवानी सिंह, डीएसपी प्रशिक्षु अंजलि सिंह, एसएचओ गंगरार शिवलाल, एसएचओ चंदेरिया कैलाश खटीक, साडास सकाराम, बिजयपुर हमेरर लाल, सरपंच बस्सी जनक सिंह सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।