Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-भगवानपुरा मे जनसुनवाई कार्यक्रम मे सरपंच ने मंत्री आंजना को बताई समस्याए।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। समीप भगवानपुरा ग्राम पंचायत के श्री राम गार्डन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भगवानपुरा ग्राम पंचायत की सरपँच धापू बाई धाकड़ ने केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना को ग्राम पंचायत क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर पत्र दिया।
रामेश्वर लाल धाकड़
ने बताया कि भगवानपुरा से बिनोता सीधा जाने वाले रास्ते मे बिनोता ग्राम पंचायत द्वारा अपनी सीमा तक नरेगा में ग्रेवल मिट्टी डालकर रास्ते को दुरस्त कर दिया जाय तो बारिश के समय मे इस मार्ग से आने जाने वालों को परेशानी नही होगी। भगवानपुरा ग्राम पंचायत की सीमा तक पंचायत ने रास्ते मे ग्रेवल डाल रखा है। बिनोता ग्राम पंचायत द्वारा इस मार्ग पर ग्रेवल मिट्टी डलवाई थी, लेकिन कुछ दूरी पर ग्रेवल नही डाला गया है।
मंत्री आंजना ने इस समस्या के निराकरण के लिए निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश चन्द्र सीरवी पुनाडिया, विकास अधिकारी सरिता राठोड़ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये इस दौरान बिनोता पूर्व जनपद अशोका देवी कुमावत मुकेश धाकड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Don`t copy text!