राज्यमंत्री ने किया ग्राम पंचायत अरनियापंथ महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण, मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरनियापंथ राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कैंप का निरीक्षण किया। भेरूलाल डांगी जुना मायरा को सौंपे 8 योजना के गारंटी कार्ड एवं 125 आवासीय पट्टे वितरित किए।
शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए साबित हो रहे घर घर रोशनी का चिराग समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने पात्रजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड एवं 125 आवासीय पट्टे वितरित किए। उन्होंने शिविर स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आने वाले हर पात्र लाभार्थी को पूर्ण सुविधा के साथ लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी एसडीएम रामचंद्र खटीक तहसीलदार शिव सिंह विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी अविनाश जाट, सरपंच सीता देवी, इकाई अध्यक्ष पृथ्वीराज डांगी, कालूलाल डांगी सहित बड़ी संख्या लाभार्थी मौजूद रहे।