चित्तौडग़ढ़-राज्यमंत्री जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर विकास कार्यों को लेकर मंत्री एवं अधिकारियो से की मुलाकात।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा संबंधी एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित अन्य विभाग वित्त ऊर्जा चिकित्सा के सचिवों से मुलाकात की मंत्री एवं अधिकारियो ने इन मामलो की शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
जयपुर प्रवास पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को ने राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुडे प्राथमिक विद्यालय की उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय की उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत एवं नवीन विषय नवीन संकाय खोलने शिक्षा के क्षेत्र में अन्य समस्याओं व मुद्दों पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का ध्यानाकर्षण किया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव सौंपे हैं। जिन पर उन्होनें ने जल्दी से जल्दी स्वीकृति करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने सचिवालय में वित्त सचिव के.के. पाठक से मुलाकात कर मार्बल प्रतिनिधियों की समस्या के निराकरण के संबंध में चर्चा कर पत्र सौंपा इसी क्रम में चिकित्सा सचिव सुब्रा सिंह से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ सेटेलाइट हॉस्पिटल को शीघ्र शुरू करने के लिए स्वीकृत पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए चर्चा की एवं ऊर्जा सचिव से स्वीकृत 132 केवी ग्रीड सब स्टेशन घटियावली का शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया जिस पर इस मामलो में मंत्री एवं अधिकारियो ने राज्यमंत्री को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है व अपने कार्यालय राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पेंडिंग कार्यों का निस्तारण किया।