वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।महेश नवमी के उपलक्ष्य में निम्बाहेड़ा तहसील माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित आदर्श कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में दूसरे दिन योग शिविर में 150 से अधिक लोगो ने शिविर का लाभ लिया। सुबह 5:30 पर भगवान महेश का माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्वलन कर शिवर में आये हुए अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इसके बाद योग शिक्षक आदित्य एवं गोरांश शारदा द्वारा सभी आए हुए आमजन को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराते हुए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने एवं योग से निरोगी रहने के उपाय बताए।
शिविर में उपस्थित जनो को
योग से पहले नीमगिलोय के काढ़े का सेवन करवाया गया एवं योग के बाद भिगे हुए ड्राईफ्रूट, सेवफल एवं आंवला एलोविरा का जूस पिलाया गया।
कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष नानालाल भूतड़ा हाथी वाला मंदिर अध्यक्ष विजय आगार, शोभागमल चंडक, मुकेश भराडिया, उमेश धूत, अजय शारदा, रमेश झंवर, महिला मंडल अध्यक्ष कुसुमलता धुत, कांता माहेश्वरी, प्रेम बाल्दी, आशा सोनी, अनिता भराड़िया, पूजा शारदा, प्रियंका मूंदड़ा, टीना गगगड, कांता धुप्पड़, हेमलता लड्ढा, रानू लड्ढा, वंदना मूंदड़ा,
रानीखेड़ा अध्यक्ष चंचल मंत्री, सतीश लढ़ा, अनिल तोषनीवाल, राकेश लढ़ा, नीलेश भूतड़ा, भानु झँवर, गोपाल बजाज, मासूम भरडिया, योगेश मूंदडा, प्रतीक बाल्दी, पवन भूतड़ा, तहसील युवा संगठन अध्यक्ष कन्हैया माहेश्वरी, अभय माहेश्वरी, महेंद्र मंत्री एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित थे।