वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास @श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाईमाधोपुर।राजस्थान पुलिस द्वारा आमजन के हितार्थ अनेकों बार अपने जीवन का बलिदान कर देते हैं अनेकों समस्याओं में हर समय अपना खून पसीना बहाते रहते हैं आखिर यह भी तो हर मानव की तरह किसी के पुत्र किसी के पिता किसी के भाई किसी के पति किसी के मित्र में किसी के रिश्तेदार होते होंगे सरकार इनके त्याग को इतना कम मानकर चलती है कि जो कि इनकी आवश्यक मांगे भी पूरी नहीं की जाती इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि उन्हें पुलिस जवान व अधिकारियों की मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान समय-समय पर आकर्षित करते रहना चाहिए जब हमारे रक्षक चिंतित रहेंगे तो हमारी सुरक्षा में भी कमी आ सकती है। इसी क्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष कांनजी मीणा ने सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला को एक ज्ञापन सौंपकर राजस्थान पुलिस की लंबे समय से चली आ रही आवश्यक मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में अंकित किया गया है कि पहले भी कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है अब अगर इनकी आवश्यक मांगे नहीं मानी गई तो मजबूर होकर किसान सभा द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में पुलिसकर्मी की पे ग्रेड बढ़ाना अन्य वेतन मेश भत्ते बढ़ाना, गृह जिले में स्थानांतरण, डीपीसी के तहत पदोन्नति सहित अनेकों मांगे शामिल है।