बड़ीसादड़ी को सलूंबर जिले में शामिल कराने की मांग हुई तेज विशेषाधिकार सलूंबर का स्वागत कर सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। राजस्थान में जब से 19 जिले नए बनाने की घोषणा हुई है। सलूम्बर को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही बड़ीसादड़ी की जनता अपने विकास के हितों को ध्यान में रखते हुए सलूंबर जिले में सम्मिलित होने के लिए मांग उठा रही है। इसी संदर्भ में 24 मई को टीएसपी संर्घष समिति के अध्यक्ष शम्भू सिंह मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सलूंबर जिले के विशेषाधिकार प्रताप सिंह का मेवाड़ी पगड़ी एवं फूल मालाओं के द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।
स्वागत के बाद बड़ीसादड़ी को सलूंबर में शामिल कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
टीएसपी संघर्ष समिति के श्री शम्भू सिंह ने कहा कि ट्राईबल जिले की वर्ष 2007 से कर रहे हैं, समय समय पर प्रशासन को ज्ञापन आदि देते रहे हैं, राजकमल सिंह शक्तावत ने कहा कि बड़ीसादड़ी क्षेत्र के विकास के सभी वर्गों के लोग संगठित होकर इस आंदोलन को तन, मन, धन से सहयोग कर रहे हैं।
ब्लॉक उपाध्यक्ष उदयसिह रावत, दिनेश डांगी, मोहन लाल शर्मा, मांगुसिंह मीणा कोषाध्यक्ष, प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत अध्यक्ष उदयसिह मीणा, गोवर्धन डांगी, धनसिह मीणा, पूरण सिंह मीणा, बालूसिंह, गोपाल सिंह, रामेश्वर सिंह, उदयसिहं मीणा, अनुसिह, रतन डांगी,अनु लाल, भेरुसिह, उदयसिहं मीणा,रमेश, भगसिह, लालचंद रेगर, गोपाल सिंह झाला, करणसिंह ,चमन मीणा, कालूसिंह, नानूराम, केसर सिंह, अन्नू सिंह, देवीलाल मेघवाल, लाल सिंह, मांगुसिह, पप्पू सिंह, लालसिंह, केवलपुरा सरपंच प्रकाश चन्द्र मीणा, चेनपुरिया सरपंच कैलाश सिंह मीणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पूरण सिंह मीणा सहित सवा सौ लोग सम्मिलित थे।