Invalid slider ID or alias.

डूंगला – सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा, स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा समारोह पालोद में हुआ शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।श्रीमद भागवत महापुराण मूर्तिपाण प्रतिष्ठा, स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा समारोह पालोद में सात दिवस तक धूमधाम से कार्यक्रमों का होगा आयोजन उक्त आयोजन 23 से शुरू होकर 29 मई 2020 तक चलेगा। कार्यक्रम के बारे में आयोजकों द्वारा बताया गया कि कथा का वाचन श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी के मुखारविंद किया जाएगा। कथा का स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालोद प्रांगण रहेगा।
मंगलवार, 23 मई को कलश यात्रा भागवत महत्तम एवं कथा प्रारंभ हुई, बुधवार को कपिल उपाख्यान ध्रुव चरित्र, गुरुवार को भरत चरित्र अजामिल उपाख्यान,
शुक्रवार, 26 मई को रामकथा कृष्ण जन्म नन्दोत्सव, शनिवार को बाललीला गोवर्धन पूजा, रविवार, 28 मई को उद्धव गोपी संवाद, रुकमणी विवाह, सोमवार, को दतात्रेय कथा सुदामा चरित्र,
सोमवार को ही पुर्णाहुति एवं महाप्रसादी, भण्डारा प्रतिदिन सायं 4 बजे से भक्तों की उपस्थिति रहने तक। झांकी एवं भव्य भजन संध्या भजन सम्राट गोकुल शर्मा द्वारा सोमवार, 29 मई 2023, रात्रि 08 बजे से प्रारंभ होगी।
धारजाजी, अम्बे महादेव जी एवं श्रीमन नारायण भगवान के मन्दिर पर कलश प्रतिष्ठा एवं नारायण भगवान की मूर्ति स्थापना राजश्री के सानिध्य एवं वेदाचार्या द्वारा किया जाएगा।

Don`t copy text!